Crime

सड़क हादसे मेें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

जालौन : उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के ऐट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 4:30 से पांच बजे के बीच हुआ। बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश कुमार (42) अपने परिवार के साथ झांसी जा रहे थे। उनकी कार थाना ऐट के गिरथन गांव के पास पहुंची कि ड्राइवर को झपकी आ गई और कार डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चली गई।उसी समय झांसी की ओर से कानपुर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ गया और कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बृजेश कुमार, उनकी पत्नी प्रीति (40), बेटा आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) और तीन माह की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मानवी और नंदा नामक दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। (वार्ता)

‘ऑपरेशन सिंदूर’:25 मिनट में ताबड़तोड़ हमले,पाक और पीओके में आतंकवादियों के नौ ठिकाने ध्वस्त

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button