
मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज सुबह टैंक की सफाई की लिए उतरे पांच मजदूरों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में तीन सगे भाई हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक चेरी बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे टैंक की सफाई करने के दौरान तीन सगे भाइयों सहित पांच मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मजदूरों की मौत के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बतायी गयी है।(वार्ता)