National

दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, पांच की मौत

नयी दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढहने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गए।यह घटना बकोली में हुयी। घटना के समय करीब 20 श्रमिक नींव की खुदाई कर रहे थे।इस घटना की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस तथा दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बयान अभियान शुरू किया।

राहत कर्मियों ने 13 श्रमिकों को बचा लिया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैपुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। जमीन मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

अलीपुर हादसा: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जताया दुख

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक हादसे में मजदूरों की मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से वह काफी दुखी हैं जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और वे घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अलीपुर इलाके में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव काम में लगा हुआ है और वह स्वयं राहत कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हैं।

उल्लेखनीय है कि बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक गोदाम की दीवार भरभरा कर गिर गई। यहां पर काम कर रहे करीब 20 से ज्यादा मजदूर इसकी चपेट में आ गए।दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दोपहर लगभग 12.42 बजे अलीपुर के बकौली गांव में एक गोदाम की दीवार गिरने की कॉल मिली थी। चौहान धर्म कांटा के पास मौजूद इस गोदाम पर जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची तो वहां मकान के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली। दमकल विभाग ने अभी तक 11 लोगों के बाहर निकाला है।

वहीं, पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पता चला कि निर्माणाधीन गोदाम की करीब 100 फुट लंबी और 15 फुट ऊंची दीवार ढही है। शुरुआत में करीब 20 मजदूर जो उक्त दीवार के बगल में नींव खोद रहे थे, मलबे के नीचे दब गए। सामूहिक प्रयास से 13 मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।(वार्ता)

अलीपुर हादसे में दो गिरफ्तार, मालिक फरार

बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर के बकौली गांव के 20 फिट ऊंची दीवार गिरने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत की घटना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए उक्त आईपीसी की धार 288/304/337/34 के तहत मामला दर्ज कर ठेकेदार सिकेंदर और सुपरवाइजर सतीश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोदाम मालिक शक्ति सिंह फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.44 बजे एक गोदाम की दीवार गिर गई थी जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ मजदूर घायल हो गए थे। इसमें से दो की हालत गंभीर है। हादसा उस समय हुआ, जब निर्माणाधीन गोदाम की दीवार के नजदीक नींव खुदाई का काम हो रहा था। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने मजदूरों व स्थानीय निवासियों की मदद से 13 लोगों को बाहर निकाला। सभी को नजदीक के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले मजूदरों की पहचान ऋषिपाल, प्रमोद कुमार, बबलू और प्रमोद के रूप में हुई है। मरने वाले एक मजदूर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायल मजदूरों में राम किशोर और संजय की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों की पहचान किशन, पूरन, रामवीर, महावीरदास, गुड्डू और नीमचंद के रूप में हुई है। पूरन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। (हि.स.)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: