
अयोध्या में सड़क हादसा,पांच मरे
अयोध्या : उत्तर प्रदेश में अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात ट्रक और निजी बस की भिड़ंत में कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बूथ संख्या चार के निकट ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रक बस पर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान पांच यात्रियों की मौत हो गयी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये है।जिलाधिकारी नीतीश कुमार और डीआईजी/ एसएसपी मुनिराज जी ने मौके पर पहुंच कर अपनी देखरेख में राहत और बचाव कार्य संपन्न कराया। हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।(वार्ता)