
बस की टक्कर से ऑटो सवार पांच की मौत,12 घायल
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया हुजूरपुर क्षेत्र निवासी 16 लोग एक वालीमा में शामिल होने के लिये ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जा रहे थे कि रास्ते में इमलिया के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को ठोकर मार दी। इस हादसे में आटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चालक समेत दस की हालत गंभीर बनी हुयी है। मृतकों में अजीम (12),फहद(05),मरियम(65),अमजद(45) और मुन्नी(45) और दो अन्य शामिल हैं।
उन्होने बताया कि घायलों को महर्षि बालार्क चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए।डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य, चिकित्सक व अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिये। (वार्ता)