Crime

ट्रक की चपेट में आकर पांच श्रद्धालुओं की मौत

तंजावुर : तमिलनाडु के तंजावुर में बुधवार को तिरुचिरापल्ली-तंजावुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वलम्बकुडी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालु पदयात्रियों के समूह को कुचल दिया जिससे चार महिलाओं सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुडुकोट्टई जिले के कन्नुक्कुडीपट्टी गांव के करीब 56 श्रद्धालुओं का एक समूह तिरुचिरापल्ली के समयपुरम में प्रसिद्ध अरुलमिगु मरिअम्मन मंदिर की पदयात्रा पर जा रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तंजावुर में चावल की बोरियां उतारकर करूर लौट रहे ट्रक के चालक को झपकी आ गयी और अनियंत्रित वाहन ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया। घटना में मोहनम्बल, मीना, रानी और मुथुसामी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला लक्ष्मी ने तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई एक अन्य महिला संगीता की हालत गंभीर बताई गयी है।सेंगीपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक सुंदरराजन (38) को गिरफ्तार कर लिया है तथा अग्रिम जांच जारी है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button