
कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत , तीन घायल
बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग हाथीदह जंक्शन से जीरोमाइल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रतन चौक पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
सूत्रों ने बताया मृतकों की पहचान जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव निवासी सिंटू कुमार (30) , छोटी मौजी गांव निवासी अमनदीप कुमार (22)गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल निवासी नीतीश कुमार (25),छौड़ाही थाना क्षेत्र के राजोपुर बेंगा गांव निवासी गौतम कुमार (25), और नालंदा जिले के पुआरी गोनामा गांव निवासी विक्की पाठक(28) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)
रूस में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च ‘सम्मान’ 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मानः सीएम योगी