Entertainment

आम्रपाली दुबे-रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत स्टारर दाग एगो लांछन का फर्स्ट लुक रिलीज

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत स्टारर दाग एगो लांछन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।सामाजिक और पारिवारिक सरोकारों को लेकर बन रही फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है । फिल्म के फर्स्ट लुक में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे बेबी बम्प वाले पोज में नजर आ रही हैं, लेकिन फिल्म का लुक सस्पेंस तब पैदा करता है, जब इसी फ्रेम में फिल्म के रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आते हैं । इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं ।

फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर निशांत ने बताया कि फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ मनोरंजन से भरपूर है। जो लोग भोजपुरी पर अश्लीलता का दाग लगाते हैं, वह हमारी इस फिल्म को जरूर देखें । पता चल जाएगा कि भोजपुरी सिनेमा किस स्तर की बन रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और मेकिंग लाजवाब हुई है । इसकी झलक ट्रेलर में भी आपको देखने को मिलेगी, जिसे हम जल्द ही रिलीज करने वाले हैं । उम्मीद है आप लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आए । आपसे आग्रह है, अपनी मातृभाषा में बन रही अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहित करें ।

गौरतलब है कि इंटर 10 टेलीविजन प्रा लि प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ में आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्ज्वल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा, छायांकन मनोज कुमार सिंह का हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button