Entertainment

अम्रपाली दुबे और समर सिंह की फ़िल्म”परिवर्तन”का फर्स्ट लुक रिलीज

अपने निर्माण के समय से ही सुर्खियां बटोरने वाली आयुषी सिने इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “परिवर्तन”का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है।फ़िल्म का पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया में दर्शको के द्वारा शानदार रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में पांच कैरेक्टर दिख रहे हैं, जिसमे बीच मे अभिनेत्री अम्रपाली दुबे सुहागिन के रूप में नज़र आ रही है।वही सबसे ऊपर बाये तरफ खल अभिनेता संजय पाण्डेय रफ एंड टफ लुक्स में दिखाई दे रहे है,ठीक उसके दाहिने तरफ गायक व नायक समर सिंह चहरे पर गमछी बांधे हुए एंग्री लुक्स में दिख रहे है।अभिनेता राजप्रेमी और प्रकाश जैस भी अलग अलग किरदार में नज़र आ रहे है।सबसे उल्लेखनीय यह है की पोस्टर के बैकग्राउंड में खूब भीड़ दिख रहा है।इसे देख कर ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म किसी विशेष मुद्दे पर केंद्रित है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री आम्रपाली दूबे समर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे है,यह उन दोनों के चाहने वाले दर्शको के लिए यह एक अच्छी खबर भी है।इस फ़िल्म की कंसेप्ट फ़िल्म की मेन टैग लाईन है जिसे फ़िल्म देखने वाले सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आयेगा। वही इस फ़िल्म के निर्मात्री शुभा सिंह कहती है “परिवर्तन” की यह फ़िल्म मेरी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म होगी ,पहली फ़िल्म हमने “सरफरोश” बनाई थी।उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म “परिवर्तन” मनोरंजन का फूल तड़का है ,जिसमे खूब सूरत गीत संगीत ,शानदार डायलॉग्स,कॉमेडी से सरोबर है।

इस फ़िल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर का मानो तो यह फ़िल्म गुड फ़िल्म का एहसास करायेगी।

बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री अम्रपाली दुबे,समर सिंह,राजप्रेमी,प्रकाश जैस, नीलम पाण्डेय,श्रद्धा नवल,अनूप लोटा, केके गोस्वामी, जेपी सिंह,रमेश द्विवेदी, पुष्पा शुक्ला,उल्हास कुडवा, चंद्रकांत यादव,चंदन सिंह और संजय पाण्डेय है । लेखक व निर्देशक धीरज ठाकुर,संगीत मधुकर आनंद,साजन मिश्रा,गीत मधुकर आनंद,आनंद शेखर,धीरज ठाकुर, संतोष उतपति,सत्या सावरकर,डीओपी खुशदीप सिंह,एक्शन प्रदीप खड़का, डांस कानू मुखर्जी,कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू व मनोज गुप्ता है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की फ़िल्म दर्शको को कितना पसंद आता है।यह तो ट्रेलर रिलीज के बाद ही पता चेलगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button