रामलला विग्रह के अनुष्ठान में अरणी मंथन से प्रज्जवलित हुयी अग्नि
अयोध्या : अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान मनोहारी रामलला के श्यामल विग्रह के अनुष्ठान कार्यक्रम में हवन कुण्ड में अग्नि प्रज्ज्वलित करने के लिये शुक्रवार को अरणी मंथन किया गया।
काशी से आये अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि कुश की बनायी हुई कुटिया में 121 ब्राह्मण धार्मिक कर्मकाण्ड कर रहे हैं। सुबह नौ बजे से अरणिमंथन से अग्नि प्रकट हुई। उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन किया गया। द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेद पारायण, देव प्रबोधन, औषधिवास, केसराधिवास कराया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में घृताधिवास, कुण्ड पूजन, पंचभूसंस्कार का भी विधिवत पूजा किया गया। नौ कुण्ड बनाये गये हैं और नौ ग्रहों की पूजा की गयी, जिसमें शांति हवन सम्पन्न हुआ। वेदी पांच फुट की बनायी गयी है जिसमें राम की महापूजा में भगवान को चावल में रखकर उनका धान्याधिवास किया गया। (वार्ता)
शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई। हवन का कार्य भव्यता से हुआ।
वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ। मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी। उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं… pic.twitter.com/jgjdmGPI4q
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 19, 2024
मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील- पैदल कतई न आएं,सभी का दायित्व-अव्यवस्था की स्थिति न बने
रामोत्सव 2024:काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामलला विग्रह की पूजन प्रक्रिया शुरु