नई दिल्ली, जनवरी ।दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी है। इस आग की घटना में अब तक एक शख्स के मरने की खबर है। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग में एक की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन वजहों से लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है। दिल्ली में लगातार आगजनी की खबरें आती रहती हैं।