State

पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 6 की मौत, भीतर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

विरुद्धनगर । पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई है। यह घटना तमिलनाडु के विरुद्धनगर की एक पटाखा फैक्ट्री की है। जहां शुक्रवार दोपहर आग लग गई। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड समेत रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ, इसका पता अब तक नहीं चल सका है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए लोगों के जल्द सुरक्षित बाहर निकलने की कामना करता हूं। उन्होंने राज्य सरकार से पीडि़तों को तत्काल राहत पहुंचाने की अपील भी की।
ज्ञात हो कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि केमिकल मिक्स करते समय घर्षण के चलते आग लग गई थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button