Business

फेड रिजर्व के फैसले का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुझान से हुई भारी बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के फैसले का असर रहेगा।बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1290.87 अंक अर्थात 2.13 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 59330.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 403.45 अंक यानी 2.24 प्रतिशत लुढ़ककर 17624.20 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 666.35 अंक की गिरावट लेकर 24338.84 अंक और स्मॉलकैप 1006.34 अंक टूटकर 27623.85 अंक पर रहा।विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह 31 जनवरी से 01 फरवरी तक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपेन मार्केट कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना प्रबल है। इससे पूर्व भी फेड रिजर्व ब्याज दरों में वृद्धि करने का सिलसिला नए साल में भी जारी रखने का संकेत दे चुका है। अगले सप्ताह बाजार पर इसका असर दिखाई देगा।

इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह जनवरी में वाहनों की हुई बिक्री का आंकड़ा भी जारी होने वाला है। साथ ही कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम आएंगे। अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में इन कारकों को भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।बीते सप्ताह गुरुवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहने के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। इनमें एक दिन तेजी, दो दिन भारी गिरावट और एक दिन सपाट रहा। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, टेक, ऑटो, बैंकिंग,हेल्थकेयर और एफएमसीजी जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर सोमवार को सेंसेक्स 319.90 अंकों की तेजी लेकर 60941.67 अंक और निफ्टी 90.90 अंक उठकर 18118.55 अंक पर रहा।

विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, हेल्थकेयर और धातु समेत तेरह समूहों में 1.21 प्रतिशत तक की गिरावट वहीं सीडी, आईटी और ऑटो समेत छह समूहों में 1.17 प्रतिशत तक की तेजी से मंगलवार सेंसेक्स 37.08 बढ़कर 60978.75 अंक और निफ्टी 18118.30 अंक पर सपाट बंद हुआ।अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 23 कंपनियों में 4.30 प्रतिशत तकी की बिकवाली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 773.69 अंक लुढ़ककर 60205.06 अंक और निफ्टी 206.70 अंक का गोता लगाकर 17911.60 अंक पर आ गया।

वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज और पावर समेत सोलह समूहों में 7.34 प्रतिशत तक की बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 874.16 अंक लुढ़ककर 59,330.90 अंक और निफ्टी 267.75 अंक का गोता लगाकर 17,624.20 अंक पर रहा(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: