रतलाम। मध्यप्रदेश में रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित एक मकान में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस खबर के फैलते ही वहाँ काफी भीड़ जमा हो गई। एसपी गौरव तिवारी पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद पिता बगदीराम उम्र 50 वर्ष, शारदा देवी पति गोविंद 45 वर्ष एवं दिव्या पिता गोविंद 21 वर्ष की उनके ही घर में लाश मिली।
बताया जाता है कि रतलाम के जवाहर नगर स्थित मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें अलग-अलग कमरे में पड़ी मिली हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मुक्तिधाम के पास राजीव नगर में स्थित तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर के अंदर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। तीनों के शरीर से खून का फव्वारा निकला हुआ था और गोली लगने के निशान भी पाए गए हैं।
पुलिस ने हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। तीनों को गोली लगी है या किसी अन्य वस्तु से चोट पहुंचाई गई है इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो पाएगा। एसपी गौरव तिवारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। शव मिलने वाले सभी कमरों को सील कर दिया गया है। जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।