Entertainment

एफसीसी, पीसीआई ने मुझे अलोकतांत्रिक तरीके से प्रतिबंधित किया: अग्निहोत्री

नयी दिल्ली : ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ (एफसीसी) और ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ (पीसीआई) द्वारा संवाददाता सम्मेलन की अनुमति न दिये जाने पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन वह हार नहीं मानेंगे और बृहस्पतिवार को पांच सितारा होटल में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

अग्निहोत्री ने मंगलवार को एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया था कि ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रखवाली करने वालों’’ ने उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीन ली है। उन्होंने कहा कि एफसीसी ने कार्यक्रम रद्द कर दिया और कहा कि वह संवाददाता सम्मेलन के लिए पीसीआई से बात करें। हालांकि, पीसीआई के भी कार्यक्रम रद्द करने के बाद निर्देशक ने बुधवार को ट्विटर पर उस पर निशाना साधा।

अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कमाल है..‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ ने भी मेरा कार्यक्रम रद्द कर दिया। लोकतंत्र के पहरेदार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मसीहा ने न केवल मुझ पर अलोकतांत्रिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया, बल्कि झूठ भी बोल रहे हैं।’’निर्देशक ने कहा कि वह एक ‘‘ओपन हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस’’ करेंगे और ‘‘सबसे मुश्किल सवालों’’ के जवाब देंगे।

अग्निहोत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को भेजे एक व्हाट्सऐप संदेश में कहा, ‘‘सभी लोकतांत्रिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थकों, मीडिया के लोगों, संवाददाताओं, पत्रकारों, मीडिया कार्यकर्ताओं और कश्मीर नरसंहार पीड़ितों के लिए सहानुभूति रखने वालों को दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली के ली मेरिडियन में आमंत्रित करता हूं।’’

यह पूरा विवाद मंगलवार को अग्निहोत्री के एक वीडियो साझा करने के बाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने एफसीसी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया गया था कि वह ‘‘एक नफरती अभियान का शिकार’’ हुए हैं। उन्होंने कहा था कि वह उसी दिन एक वैकल्पिक स्थल पीसीआई में ‘‘ओपन हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस’’ करेंगे।

पीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानाकारी दी गई थी कि वह ‘‘ पांच मई को किसी भी व्यक्ति या संगठन के लिए किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर रहा है। क्लब, केवल पहले बुकिंग कराने पर ही संवाददाता सम्मेलन की अनुमति देता है। इसकी एक प्रक्रिया है और यह बुकिंग, क्लब के सदस्य द्वारा ही कराई जा सकती है।’’

अग्निहोत्री ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ‘टैग’ करते हुए एक अन्य ट्वीट में उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

निर्देशक ने ट्वीट किया था, ‘‘अमित शाह जी और हरदीप सिंह पुरी जी, मैं जानना चाहता हूं कि इस तरह के भारत-विरोधी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विरोधी ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ को ऐसी संपत्ति देने का क्या उद्देश्य है। मैं आपसे एक नागरिक के रूप में उनकी गतिविधियों, उद्देश्य और एजेंडा की समीक्षा करने का अनुरोध करता हूं।’’(भाषा)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: