Crime

नकली ल्यूब्रिकेंट बनाने का कारखाना पकड़ाया

क्राइम ब्रांच ने 19 हजार लीटर इंजन ऑयल व भारी मात्रा में ग्रीस बरामद कर प्रकरण दर्ज किया

सिंगरौली। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में नकली ल्यूब्रिकेंट बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है। एक व्यक्ति के घर में चल रही इस फैक्ट्री में नकली इंजन ऑयल, ग्रीस आदि तैयार कर उसे कैस्ट्रोल व दूसरी ब्रांडेड कंपनियों का लेवल और स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा था। यह गोरख धंधा लंबे समय से चल रहा था।

क्राइम ब्रांच और पुलिस की छापामारी में इस घर के अंदर चलाए जा रहे अवैध कारखाने से करीब 19000 लीटर नकली ऑयल 600 किलो ग्रीस और करीब 50 लाख रुपए की सामग्री जप्त की गई है। इसके साथ ही वहाँ से ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर, डिब्बे और लेबल भी जप्त किए गए हैं। क्राइम ब्रांच मदन महल और लार्डगंज पुलिस ने संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है।

घटनाक्रम 

बुधवार को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि रानीताल चौक के पास हनुमान पैट्रोलियम प्रोडेक्ट के संचालक रोहित जैन द्वारा नकली रिफाण्ड आईल में कलर मिलाकर कैस्ट्राॅल इंजन आईल ब्राण्ड का लेबल चिपकाकर बाजार में बेचा जाता है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस के द्वारा रानीताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रोहित जैन के घर पर दबिश दी गई। घर पर मौजूद रोहित जैन को कार्रवाई से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई।

छापामार दल ने इस नकली ल्युब्रिकेंट फैक्ट्री से नकली कैस्ट्राॅल आईल के भरे हुये 40 डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर ऑयल के अलावा भारी मात्रा में कैस्ट्रॉल आईल, सर्वो आईल, होण्डा फोर स्ट्रोक इंजन आईल, एच.आई.पी, ई.आर.ई., गल्फ इंजन आईल, हीरो आईल आदि के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, 3 पंप, ड्रम खोलने का औजार, गंज, कुप्पियाॅ, चुंगी, ड्रायर मशीन किंग हॉट एयर ब्लोवर , लैटर पैड जिस पर हनुमान पैट्रोलियम प्रोडक्ट ऑयल के थोक विक्रेता अंकित है बरामद किया गया। लेटर हेड पर अंकित जीआईएसटीएन नम्बर भी फर्जी पाया गया। पोर्टल पर व्हैरीफाई करने पर इनवैलिड निकला। इसके साथ ही लैटर पैड पर अंकित मोबाईल नम्बर भी अवैध मिला। इसे उपयोग में न होना पाया गया।

उक्त सभी सामान कैस्ट्राॅल के कार्टून एवं बोरों में रखा तथा ड्रम में भरा हुआ मिला। ब्राण्ड एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने जांच कर बताया कि उक्त कैस्ट्रॉल आयल नकली है साथ ही डिब्बों की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है। उपरोक्त सभी सामान जप्त करते हुये थाना मदनमहल में रोहित जैन के विरूद्ध धारा 481, 482, 483, 484, 487, 488, 489, 420 भादवि तथा काॅपीराईट एक्ट की धारा 51ए, 52ए, 63, 65, 68 ए तथा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन निवासी रानीताल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना मदनमहल लाकर सघन पूछताछ की गयी।

भारी मात्रा में मिला ज्वलनशील पदार्थ 

आरोपी से पूछताछ में आयी जानकारियों के आधार पर बल्देवबाग स्थित लक्ष्मी केमिकल वर्क्स नाम की दुकान में दबिश दी गयी। दुकान संचालक नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को सूचना से अवगत कराते हुये दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद, ज्वलनशील पदार्थ, रिफाईन लुब्रिकेन्ट आयल के भरे हुये 88 ड्रम, 6 आधे भरे हुये ड्रम, ग्रीस के भरे हुये 3 ड्रम, खाली 60 ड्रम तथा कलर का 1 खाली छोटा डिब्बा, ड्रम से आयल निकालने वाला पम्प, 1 तेल छानने की बड़ी छन्नी, 1 इलेक्ट्रिक इंडेक्शन चूल्हा, 2 नग छोटी बाल्टियां रखी मिलीं।

दुकान मालिक नवीन जैन से अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण का प्रमाण पत्र मांगा गया जो नहीं था। दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं बिना किसी प्राधिकृत अनुमति के भारी मात्रा में भण्डारण करना पाये जाने पर  नवीन जैन के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को अभिरक्षा में ले लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे तथा थाना मदनमहल प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा, उप निरीक्षक ऋषभ बघेल, आरक्षक अजीत, सुभाष, महिला आरक्षक शिल्पी सिंह, पूजा, प्रिया  एवं थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, सी.एल. पटेल, प्रधान आरक्षक मनीष जाटव आरक्षक रंगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button