CrimeNational

दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट: 14 लोगों की मौत,दो घायल

विरुधुनगर : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को दो पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोटों में 14 श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।पुलिस ने कहा कि श्रीविल्लिपुथुर के पास रेंगापालयम गांव में ‘कनिष्कर फायरवर्क्स’ फैक्ट्री में दोपहर बाद हुए भीषण विस्फोटों में महिलाओं सहित 13 श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जब यह त्रासदी हुई, तब श्रमिकों का एक समूह नव-निर्मित हवाई और अन्य फैंसी प्रकार के पटाखों का परीक्षण करने में लगा हुआ था।

भीषण विस्फोट के कारण शव इतने जले हुए हैं कि फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पायी है।एक अन्य घटना में, शिवकाशी के पास किचनाइकेनपट्टी गांव में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई।दोनों फैक्ट्रियों में दमकल पहुंचे और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।जिला कलेक्टर डॉ.वी.पी.जयसीलन ने वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ कारखानों का दौरा किया और बचाव कार्यों की निगरानी की।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने दोहरे विस्फोटों में श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button