Crime

सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में कल देर रात दो सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक घायल है।घायल का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना में जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस पिकेट के पास बाइक और स्कॉर्पियो के टक्कर में दोनों वाहनों में सवार 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

दूसरी घटना में गिरिडीह के बगोदर के अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास बाइक सवार दो लोगों मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कल देर रात मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहा थे तभी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी। बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए। इनमें से दो युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी।

भिण्ड में सडक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या सात हुई

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार डंपर और लोडिंग वाहन के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या यह छह से बढ़कर सात हो गयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में कल दर्दनाक सड़क हादसा में तेज रफ्तार डंपर और सड़क किनारे खड़ी बाइक और लोडिंग वाहन के बीच टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए।

बाद में दो और लोगों की रात में ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी 18 लोगों का इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोग डंपर के साथ घिसटते चले गए। दुर्घटना की वजह डंपर चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।मृतकों की पहचान अरुण, गुड्डी, राजकुमारी, प्रद्युमन, हेमलता, सरोज और रजनी के रूप में हुयी है।(वार्ता)

हरदोई में सड़क हादसे में तीन मरे

यात्री बस टकराई खडे ट्रेलर से, एक की मौत 22 घायल

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button