Business

खाद्य तेल की निरंकुश कीमतों पर नियंत्रण की कोशिशें तेज…

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई प्रदेशों में जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने कीमतों पर अंकुश लगाने की कोशिश तेज कर दी है। इस सिलसिले में सोमवार को खाद्य सचिव ने संबंधित मंत्रालयों के साथ बैठक कर खाद्य तेल की उपलब्धता बढाने और कीमतों को कम करने पर चर्चा की है।

खाद्य तेल की कीमतों को कम करने के तरीकों और सााधनों पर चर्चा के लिए हुई इस बैठक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव और कृषि मंत्रालय के सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित पक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर खास चर्चा हुई कि पिछले कुछ माह के दौरान खाद्य तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इजाफे के मुकाबले भारत में खाद्य तेल के मूल्य में ज्यादा वृद्धि हुई है। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि देश में तिलहन का उत्पादन और घरेलू उपलब्धता खाद्य तेल की घरेलू मांग से काफी कम है। इसलिए हर साल बड़ी तादाद में खाद्य तेल आयात किया जाता है।

आयात की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बदलाव का असर खाद्य तेल की घरेलू कीमत पर भी पड़ता है। पर इस बार वृद्धि का अनुपात काफी ज्यादा है। खाद्य सचिव ने सभी राज्यों को निर्देश दिए है कि वह खाद्य तेल की कीमतों में नरमी के लिए हर संभव कदम उठाए। ताकि,बढती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ बैठक में घरेलू उत्पादन बढाने के दीर्घकालिक उपायों पर भी चर्चा हुई। बैठक में घरेलू उत्पादन बढाने और कीमतों पर अंकुश लगाने की कोशिशों के बीच संतुलन बनाने पर भी जोर दिया गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button