
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित दिल्ली शराब नीति मामले में उनके दो सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली।श्री सिंह ने ट्वीट किया , “मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच का पर्दाफाश पूरे देश के सामने हुआ।
ईडी ने मानी अपनी गलती जब कुछ नहीं मिला तो आज उसने ने मेरे साथियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापा मारा।”“सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। यह अत्याचार की पराकाष्ठा है। आप कितना भी अत्याचार करें। लड़ाई जारी रहेगी।”आप नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो संदेश में ईडी के छापे को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया, “सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। हम ईडी के दुरुपयोग का पर्दाफाश करेंगे। लड़ाई जारी रहेगी।”
संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति से प्रेरित : ‘आप’
आम आदमी पार्टी(आप) ने राज्यसभा सांसद संजय के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी को बुधवार को राजनीति से प्रेरित करार दिया।‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ पिछले करीब एक साल से भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के सांसद-प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में खुलकर ‘आप’ लोगों का नाम लेकर कहते हैं कि अब इनको गिरफ्तार करेंगे और ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा। पूरी दिल्ली में भाजपा एक तय तरीके से ‘आप’ नेताओं के बारे में खबरें फैलाती है कि आज इससे गिरफ्तार करेंगे।”(वार्ता)