National

ईडी ने नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग में यंग इंडिया का दफ्तर सील किया

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले की चल रही जांच के तहत बुधवार को हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया है।ईडी ने आज उसने नेशनल हेराल्ड मामले की चल रही जांच के बीच यंग इंडिया कार्यालय को सील कर दिया।ईडी ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड कार्यालय सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी और पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन बार और उनके सांसद बेटे राहुल गांधी से भी अपने मुख्यालय में 50 घंटे से अधिक समय तक पांच दिनों तक पूछताछ की थी।

आज 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई और अवरोधक लगाए गए।दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने ट्वीट किया, “तानाशाही सरकार इतनी डरी हुई क्यों है? कोई विरोध न होने पर भी पुलिस हमें अपने ही कार्यालय जाने से रोक रही है।” श्री कुमार ने कहा, “हमें गिरफ्तारी का डर नहीं है, अगर हम विरोध करेंगे तो हम यह कहकर करेंगे कि अब क्या पुलिस हमें अपने ही कार्यालय में बैठक करने से रोकेगी?”कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस को विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया गया है, “

हमने घोषणा की कि हम मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे … आज हमें दिल्ली पुलिस आयुक्त का एक पत्र मिला है कि हम खाद्य पदार्थों पर मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ विरोध नहीं कर सकते हैं”।नेशनल हेराल्ड अखबार के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस की महिला शाखा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल हेराल्ड हाउस के बाहर धरना दिया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड के कई कार्यालयों पर ईडी की छापेमारी ‘राजनीतिक बदले की भावना से की गयी कार्रवाई’ है।(वार्ता)

यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद चिंतन में जुटा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यंग इंडिया का दफ्तर सील कर दिया और शाम तक कांग्रेस मुख्यालय व 10 जनपथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसके के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश सहित कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और बैठक कर पूरे मामले पर विचार-विमर्श किया ।पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर से इसके बारे में जानकारी साझा की गई। इसमें कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रणनीतिक बैठक हो रही है। एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा कि हमारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाकर तानाशाह हमारी आवाज़ दबाना चाहता है। मगर उन्हें सनद रहे…हम झुकेंगे नहीं, डरेंगे नहीं, जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे।

 

पार्टी ने आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है। पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएँगे।कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बढ़ते पुलिस बल को देखते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस मुख्यालय छावनी में तब्दील कर दी गई है। कुछ पता नहीं हैं आगे क्या होने वाला है। जिसके बाद जयराम रमेश के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है। नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया। एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। (हि.स.)।

कांग्रेस की छवि धूमिल करने में जुटी है सरकार : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस काम के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है।चौधरी ने बुधवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नेशनल हेराल्ड के बहाने कांग्रेस को चुप कराने में लगी है। लेकिन कांग्रेस आम जनता के मुद्दों पर चुप नहीं बैठने वाली है। इस समय सरकार कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर ईडी का उपयोग हथियार की तरह कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष मुक्त अभियान के तहत हर उस दल को चुप कराने की कोशिश कर रही है जो इनके विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं.उल्लेखनीय है कि ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को यहां कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय व अन्य 11 स्थानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले ईडी इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है।(हि.स.)।

सोनिया-राहुल के आवास पर भारी पुलिस बल की तैनाती का मुद्दा उठा राज्यसभा में

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास की पुलिस द्वारा घेराबंदी का मुद्दा आज राज्यसभा में उठाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: