NationalUP Live

‘लेबर फोर्स’ से ‘इकॉनमिक फोर्स’ बना यूपी, ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी वाला ‘ग्रोथ इंजन’ बनेगा प्रदेशः सीएम योगी

विधानसभा के बजट सत्र में वर्तमान बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान सीएम योगी बोलेः दुनिया देख रही उत्तर प्रदेश का पोटेंशियल, पहले भी हो सकती थीं यह चीजें.सीएम योगी ने सीएम टेक्सटाइल पार्क का नाम संत कबीरदास तथा 2 लेदर पार्कों का नाम संत रविदास के नाम पर रखने की घोषणा की.

  • राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश विधानसभा को आईटी सॉल्यूशंस से लैस करने में मिली सफलताः सीएम योगी

लखनऊ । सीएम योगी ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान कहा कि आज उत्तर प्रदेश का पोटेंशियल पूरी दुनिया देख रही है, मगर यह चीजें पहले भी हो सकती थीं। सीएम योगी के अनुसार, पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था, अब उसे उबारने का काम किया जा रहा है। यही कारण है कि कभी लेबर फोर्स की पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज देश का इकॉनमिक फोर्स बनकर उभर रहा है। सीएम योगी के अनुसार, उत्तर प्रदेश देश की इकॉनमी का ग्रोथ इंजन बनकर वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के सपने को साकार करने की ओर सशक्त तरीके से कदम बढ़ा रहा है। बजट में विभिन्न सेक्टर्स को लेकर प्रावधानित राशियों और बजट के सापेक्ष उनके प्रतिशत का भी सीएम योगी ने उल्लेख किया।

टोटल इंफ्रास्ट्रक्चर्स पर 22 फीसदी धनराशि का प्रावधान

सीएम योगी ने कहा कि बजट में जो हमने टोटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है, वह 22 फीसदी है। शिक्षा के लिए बजट का 13 फीसदी प्रावधान किया गया है। कृषि और संबद्ध सेवाओं के लिए 11 फीसदी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में 6 प्रतिशत धनराशि प्रावधानित की गई है। सामाजिक सुरक्षा के लिए 4 फीसदी धनराशि उपलब्ध कराई है। अवस्थापनात्मक सुधारों के लिए 1 लाख 79 हजार 131 करोड़ रुपए की धनराशि प्रावधानित की गई है। शिक्षा (बेसिक, माध्यमिक, उच्च, व्यावसायिक व वोकेशनल एजुकेशन) के लिए 1 लाख 6 हजार 360 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करायी गई है।

ऊर्जा के क्षेत्र में 61 हजार 70 करोड़ रुपए का प्रावधान

सीएम योगी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के लिए 61 हजार 70 करोड़ रुपए से अधिक और सिंचाई के लिए 21 हजार 340 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई है। सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर व अन्य उद्योगों के लिए बजट में 24 हजार करोड़, नगर विकास के लिए 25 हजार 308 करोड़, आवास और शहरी नियोजन के लिए 7 हजार 403 करोड़ रुपए, नागरिक उड्डयन के लिए 3 हजार 152 करोड़ रुपए, चिकित्सा-स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन व आयुष के लिए 50 हजार 550 करोड़ रुपए की धनराशि प्रावधानित की गई है।

विधानसभा अब ई-विधानसभा के रूप में कर रही कार्य

सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश विधानसभा को आईटी से लैस करने में सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश की विधान सभा आज ई-विधानसभा के रूप में कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश बदल रहा है, आज उत्तर प्रदेश में जो भी आता है अभिभूत होकर जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मंडियों में कैन्टीन को माता शबरी और 7 जिलों में श्रमजीवी महिलाओं के लिए माता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।

सीएम मित्र पार्क के अंतर्गत 10 टेक्सटाइल पार्कों का होगा निर्माण

सीएम योगी ने कहा कि सीएम मित्र पार्क योजना के अंतर्गत कुल 10 टेक्सटाइल पार्क संत कबीरदास के नाम पर बनाए जाएंगे, जबकि 2 जिलों में संत रविदास के नाम पर लेदर पार्क बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लखनऊ में सीड पार्क भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाया जाएगा। उच्च शिक्षा में मेधावी बालिकाओं को महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर स्कूटी दी जाएगी। समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में खोले जाएंगे वर्किंग विमेन हॉस्टलः सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button