Entertainment

लखनऊ के कबाब खूब खाएः अक्षय कुमार

लखनऊ । अक्षय कुमार सोमवार को लखनऊ में थे। रक्षाबंधन के मौक पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘रक्षाबन्धन‘ के प्रमोशन के लिए वह आए आये थे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों से बात की और छात्राओं के साथ डांस भी किया।

शहर में गोमती नगर स्थित जयपुरिया मैनेजमेंट कालेज में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और फिल्म में अक्षय कुमार की बहनों की भूमिका निभाने वाली सदिया खतीब, दीपिका खन्ना और स्मृति पन्ना भी थीं।

इस अवसर पर अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने 100 से ज्यादा फ़िल्में की मगर यह उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। उन्होंने लखनऊ की तारीफ़ करते हुए कहा कि यहां कई फ़िल्में शूट कीं। प्रदेश की सरकार का और यहां के लोगों का भी सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि लखनऊ के कवाब भी खूब खाए थे।

निर्देशक आनंद ने कहा कि लखनऊ नहीं आता तो रक्षाबन्धन नहीं बना पाती। उन्होंने कहा कि जब इस फिल्म के बारे में सोचा ठीक उसी समय मेरे दिमाग में अक्षय कुमार आए। अक्षय ने भी फिल्म की कहानी सुनते ही हाँ कर दी। जयपुरिया की छात्राओं के साथ अक्षय ने डांस भी किया।( हि.स़.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button