State

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने मंत्री की गाड़ी रोककर की चेकिंग, अगले दिन उसी ने किया सम्मानित

मध्यप्रदेश : ग्वालियर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने एमपी के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के मंत्री की वाहन को भी रोककर चेकिंग की थी। इस चेकिंग के दौरान पुलिस वालों को जब पता लगा कि उन्होंने चेकिंग के लिए मंत्री जी की गाड़ी रुकवाई है, तो जवानों में यह भय व्याप्त हो गया कि अब इसका खामियाना भुगतना ही पड़ेगा।

पुलिस के जवान इस बात से भय खाए हुए थे। लेकिन दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री ने पुलिस लाइन पहुंच कर जो किया उससे पुलिस महकमें की शान और बढ़ गई। उन्होंने न सिर्फ चेकिंग करने वाले पुलिस जवानों की हौसला अफजाई की और उन्हें पुरस्कृत भी किया। मंत्री की गाड़ी चेकिंग करने के बाद भय खा रहे पुलिस वाले भी मंत्री के इस व्यवहार से गदगद हैं।

इस अवसर पर मंत्री प्रद्युमन ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस जवानों ने जो मुस्तैदी दिखाई है वह काबिले तारीफ है। लेकिन उन्होंने पुलिस वालों से यह भी कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर अनावश्यक किसी गरीब व्यक्ति को परेशान न करें। उन्होंने चेकिंग करने वाले हजीरा टीआई मनोज कुमार शर्मा और उनके स्टॉफ को नकद पुरस्कार भी दिए। एमपी के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस बार पुलिस वालों का दिल जीत लिया है। जवानों की मुस्तैदी देख वे काफी खुश हैं।

ये है मामला:
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विधानसभा क्षेत्र में बिना फालो गाड़ी के शादी समारोह में शामिल होकर रात को वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने चार शहर के नाके पर उन्हें रोक लिया और उनकी गाड़ी को चेक किया। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिसकर्मियों के इस साहस के मुरीद हो गए। और उन्होंने इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button