
हाई पावर म्यूजिक सिस्टम और ईयरफोन के बढ़ते उपयोग से युवाओं में बहरापन बढ़ रहा है:डॉ. मनोज
सत्कृति हॉस्पिटल व सिगनिया मरीजों की बेहतरी के लिए एक साथ
वाराणसी : हर वर्ष 3 मार्च को वर्ल्ड डे हियरिंग (विश्व श्रवण दिवस) के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बहरापन के प्रति जागरूक कराने का होता है।इस विश्व श्रवण दिवस पर सत्कृति हॉस्पिटल इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए श्रवण हानि से ग्रसित मरीजों को उनके बहरापन से मुक्ति के लिए प्रीमियम हियरिंग केयर ब्रांड सिगनिया के साथ काम करेंगे।सिगनिया कंपनी के वाराणसी में लांच से पूर्वांचल, बिहार व आसपास के बहरेपन के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। सिगनिया (वेस्टसाउंड सेंटर) देश भर में फैले 320 से अधिक केंद्रों के साथ हियरिंग केयर के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है और इसका उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सत्कृति हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक व डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि दुनिया में लगभग 150 करोड़ लोगों को किसी न किसी रूप में सुनने की समस्या है।एडवांस टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन, हाई पावर म्यूजिक सिस्टम और ईयरफोन के बढ़ते उपयोग से युवाओं में बहरापन बढ़ रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनिया में लगभग 150 करोड़ से यह संख्या 2050 तक बढ़कर 250 करोड़ होने की आशंका है। हेडफोन, ईयरबड के अलावा स्मोकिंग, हाई बीपी, शुगर और कुछ संक्रमण के कारण भी यह क्षमता घटती है। तेज आवाज वाली जगहों जैसे फैक्ट्री, ट्रैफिक, डीजे आदि में काम करने वालों को भी प्रभावित करता है।
बहुत अच्छी जानकारी। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हम सदैव समर्पित हैं। https://t.co/9X0iNoKOze
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2023