UP Live

दुद्धी:अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त समर्थकों ने लगाये सट्टे

प्रत्याशियों के ईवीएम में बंद भाग्य का फैसला कल, भगवान के मान मनौवल में जुटे प्रत्याशी

दुद्धी, सोनभद्र : विधानसभा उपचुनाव के अंतिम चरण में हुए मतदान के बाद कौन बनेगा दुद्धी का विधायक,किसके सिर सजेगी ताज पर कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया है। दुद्धी सीट पर आमने-सामने के मुकाबले में सपा और भाजपा के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति काफी उत्साहित व उतावले नजर आ रहे हैं।

प्रचार प्रसार व मतदान की भागदौड़ से खाली होने के बाद सोमवार को कई प्रत्याशी अपनी जीत के लिए अपने अपने इष्टदेव व देवी देवता को मनाने में जुट गए। कोई घर में विविध अनुष्ठान कराकर,तो कोई मंदिरों में मत्था टेककर भगवान को मनाते रहे। वहीं चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी एक करने वाले कई समर्थक भी अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जीत के दावे करते रहे और सट्टे भी लगाये। चट्टी चौराहों व चाय पान की दुकानों पर जगह जगह कयासबाजी का दौर भी जारी है।

कार्यकर्ताओं के अलावा समर्थक वोटर भी कहीं कहीं गरमा गरम बहस के हिस्सेदार बनते नजर आये। कोई भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ की जीत के दावे करते नजर आया, तो कोई सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड़ के बम्पर जीत का दम्भ भरते देखा गया।इस बार बसपा प्रत्याशी लड़ाई से बाहर नजर आ रहे हैं। रही बात जीत हार की तो विजय सिंह अपना किला बचा पाएंगे या कमल इतिहास रचेगा।

वहीं संसदीय चुनाव की बात करें तो विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के आगे किसी की खास दिलचस्पी नही दिख रही। लोगों की मानें तो संसदीय सीट भी जातीय आंकड़े की भंवरजाल में फंसी है।कोई सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार की जीत के दावे करते नही थक रहे,वहीं कई दिग्गजों की गणित में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल जीत पक्की बतायी जा रही है। खैर किसके सिर सजेगी जीत का ताज ये भविष्य के गर्भ में है? जो 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा कि किसके दावे में कितना दम है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button