
Crime
नशे में पति ने की पत्नी की हत्या
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी थानाक्षेत्र अंतर्गत शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी की धारदार हथियार से शनिवार दिन में हत्या दी। हत्या के समय घर में दोनों के सिवा कोई नहीं था।पुलिस के अनुसार थाना हरदी अंतर्गत कहारनपुरवा बालासराय निवासी बदलू ( 46) शराब के नशे में अपनी पत्नी गुड़िया देवी (42) की धारदार हथियार से काट दिया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। (वार्ता)