भव्य महाकुम्भ का दिव्य ड्रोन शो, श्रद्धालुओं का मोह लिया मन
यूपी दिवस पर दिखाई प्रदेश की झांकी, विधानसभा पर लहराते तिरंगे ने जीता दिल
- देवताओं को अमृत कलश पीते हुए और समुद्र मंथन किया गया प्रदर्शित
- शंख बजाते हुए साधु और महाकुम्भ के लोगो की भी छवि उकेरी
महाकुम्भनगर : महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने के योगी सरकार के संकल्प को साकार करते हुए शुक्रवार को सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यूपी पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन शो में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा।
इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने शोभा बढ़ाई।ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया। शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं।
आसमान में फहराया तिरंगा
ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
वैश्विक महाकुम्भ:अमेरिका, रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश समेत 73 देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी
असम विधानसभा के अध्यक्ष ने साधु संतों का लिया आशीर्वाद, संगम में लगाई डुबकी
दुर्भाग्य से बने अयोध्या के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैंः सीएम