
बरहज, देवरिया । गुरूवार को बरहज ब्लाक सभागार में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान की बैठक की। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा की सभी अधिकारी अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ विभाग को उपलब्ध करा दे। शासन की मंशा के अनुसार दिमागी बुखार व संचारी रोग के नियंत्रण और इसके त्वरित सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
जिलाधिकारी ने कहा संचारी रोग कार्यक्रम में घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव एवं इसके उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी देते हुए जनता में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा की सभी विभाग बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएंगे जिससे कोरोना जांच हेतु उनकी सैम्पलिंग करवायी जा सके।
सीडीओ शिवश्रप्पा जीएन, सीएमओ डाँ.आलोक पांडेय, डाँ. डीबी शाही, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, श्रीकृष्ण पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान ईओ कृष्णचंद्र पांडेय, बीईओ शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।