
State
बलौदाबाजार में हिंसा के बाद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को हटाया
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार जिला कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को हटा दिया है।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) दीपक सोनी को बलौदाबाज़ार का जिला कलेक्टर बनाया गया हैं वहीं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विजय अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।मंगलवार को चली मैराथन बैठक के बाद देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक श्री कुमार लाल चौहान को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। (वार्ता)