National

भारत में डिजीटल पेमेंट, जल्द ही नकद भुगतान से ज्यादा होगा: मोदी

यूपीआई से सिंगापुर में लेन-देन की सुविधा शुरू

नयी दिल्ली : भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल ऐप के जरिए बैंक में यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से तत्काल धन भेजने की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गयी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई सेवा की शुरूआत करने वाला सिंगापुर पहला देश भी बन गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मौजूदगी में यह सेवा शुरू की गयी। भारत की ‘यूपीआई’ और सिंगापुर की ‘पे नॉउ’ डिजिटल भुगतान प्रणालियों को जोड़ने का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

सेवा का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के बैंकिंग विनियामक मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर (एमएएस) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया गया। दोनों देशों के बीच धन के त्‍वरित और कम लागत पर हस्तांतरण को सक्षम बनाने के लिए इन दो भुगतान प्रणालियों को जोड़ा गया है। इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से प्रवासी कामगारों और छात्रों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तुरंत और कम लागत पर पैसे का हस्तांतरण करने में भी मदद मिलेगी।इस मौके पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने फोन पर बात भी की।

श्री मोदी ने श्री ली से आपसी हितों पर चर्चा भी की और भारत की अध्यक्षता में हो रही जी 20 देंशों की बैठक में मिलकर काम करने की इच्छा भी व्यक्त की।सिंगापुर में भारतीय मूल के करीब पौने चार लाख लोग है। इसके अलावा वहां बड़ी संख्या में भारतीय रोजी-रोजगार, पढ़ाई तथा दूसरे प्रयोजन से रह रहे हैं।भारत फिनटेक नवाचार के लिए एक सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया है कि यूपीआई के लाभ केवल भारत तक ही सीमित न रहें, बल्कि अन्य देश भी इससे लाभान्वित हों।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: