UP Live

अंधरा बाबा के शोभा यात्रा में श्रद्धालु ने किया शिरकत

पीपीगंज, गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड न0 19 में अवस्थित ज्ञानचक्षु जी महाराज का मन्दिर जो अंधारा बाबा के नाम से विख्यात है हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्री हरिकीर्तन समिति हनुमतनगर,पीपीगंज के तत्वाधान में मनोज कुमार गुप्ता अध्यक्ष और प्रशांत जायसवाल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकला गया जो बाबा के मंदिर से निकल कर मा वैष्णो फार्मा,रामनगर, गुड़मंडी,ताज हॉस्पिटल,पुरानी पशु बाजार,मुख्य चौराहा,फल मंडी होते हुए अंधारा बाबा के मन्दिर पर पहुंच कर संकीर्तन का शुरुवात हुई,गौरतलब है यह संकीर्तन लगातार 65 वर्षों से आयोजित हो रही है,यह संकीर्तन कैलेंडर नववर्ष की पूर्व संध्या से शुरू होकर कैलेंडर नववर्ष में समाप्त होती है।

संकीर्तन यात्रा में प्रमुख रूप से गंजू वर्मा महामंत्री नगर व्यापार मंडल पीपीगंज, पीएन श्रीवास्तव अध्यक्ष दवा विक्रेता संघ, गणेश मद्धेशिया अध्यक्ष मध्यदेसीय वैश्य महासभा पीपीगंज, कालीचरण अग्रहरि अध्यक्ष अग्रहरि समाज, सचिन वर्मा, कृष्ण गोपाल अग्रहरि, मुन्ना मद्धेशिया, बिंद्रासन चौधरी, दिलीप कनौजिया, मनमोहन अग्रहरि, बेचू मद्धेशिया, मनोज शर्मा, अरविंद उर्फ रेटी अग्रहरि, मोनू मद्धेशिया, संदीप अग्रहरि उर्फ गुरुजी,दिलीप गुप्ता सहित सैकड़ो लोग हाथ में ध्वज पताका लिये हुए शामिल रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button