Entertainment

देसी स्टार समर सिंह भोजपुरी गाना ‘खा गईलू लंगड़ा आम’ हुआ वायरल, फैंसखूब बना रहे हैं रील्स

भोजपुरी सिनेमा में देसी स्टाइल से अपनी सशक्त पहचान बना चुके देसी स्टार समर सिंह करोड़ों भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. वो बेहतरीन एक्टर और सिंगर हैं. उनका गानों के साथ-साथ उनकी चर्चा उनके देसी स्टाइल की वजह से भी काफी रहती है. ऐसे में अब एक बार से उन्होंने अपनी इसी अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है. समर सिंह का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें रेहड़ी पर फल-फ्रूट्स बेचते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनके साथ को- एक्ट्रेस सौम्या पांडे भी नजर आ रही हैं और वो उनको तंग करते हुए दिख रही हैं. यह वीडियो क्लिप समर सिंह का देसी अंदाज में गाया हुआ देसी गाना ‘खा गईलू लंगड़ा आम’ का है, जो समर सिंह ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

‘खा गईलू लंगड़ा आम’ गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि समर सिंह ठेले पर फल बेच रहे हैं और एक्ट्रेस सौम्या आती हैं केले देखकर लालच दिखाती हैं. वो उसे लेकर जाने लगती हैं तो इस पर एक्टर उन पर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ‘खा गईलू लंगड़ा आम दाम कहिया ले देबू’. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में दोनों कलाकार के बीच कमाल के डांस मूव्स और केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. इस गाने को समर सिंह के साथ नेहा राज ने गाया है और लिरिक्स अलोक यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर एडिआर आनंद हैं. डायरेक्टर संदीप राज हैं. प्रोजेक्ट डिजाइन एस के आनंद यादव ने किया है.

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button