UP Live

देवरिया टीएसआई ने पकड़ा चेन स्नेचर महिलाओं को

देवरिया । सदर कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया करन निवासी पूनम पत्नी अनीश मद्धेशिया किसी कार्यवश देवरिया आयी थी । वापस जाते हुये ईरिक्शा में सवार चार पाँच महिलाओं ने पूनम देवी की सोने की चेन गायब कर दिया, आगे जाकर वह सभी महिलाएं उतर गयीं । कुछ देर बाद चेन गायब होने का अंदेशा होने पर महिला ने शोर किया जिस पर लोंगों की भीड़ जुट गयी । इस दौरान ईरिक्शा चालक ने अपना पॉकेट चेक किया तो दो सौ रुपया चालक का भी महिलाओं ने गायब कर दिया था । भीड़ देखकर मौके पर पहुंचे एक और ईरिक्शा चालक मार्कण्डेय दुबे ने सारा माजरा जानने के बाद तुरन्त टीएसआई रामबृक्ष यादव को सूचित किया, सूचना पाते ही तुरन्त टीएसआई मौके पर पहुँचे और महिला को साथ लेकर दोनों रिक्शा चालकों के सहयोग से सिविल लाइंस रोड़ पर खोजना शुरू किया । खोजने के दौरान ही चेन गायब करने वाली दो महिलाएं जिला चिकित्सालय गेट पर पकड़ ली गयीं । पूछताछ में उन महिलाओं ने बताया कि हम पाँच महिलाएं थी जिनमें तीन मौका पाकर गायब हो गयीं है । तलाशी के दौरान चेन महिलाओं के पास से बरामद कर घटना की जानकारी एस आई अनिता को दिया गया, घटना की सूचना पर पहुंची एस आई अनिता के हवाले दोनों महिलाओं को कर दिया गया । दोनों महिलाओं ने अपना नाम पूजा व आरती धर्मशाला थाना कैंट जिला गोरखपुर बताया । मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टीएसआई और ईरिक्शा चालकों के सजगता और तत्परता से दोनों चोर महिलाएं पकड़ी गयीं और सोने की चेन मिल सकी ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button