State

ग्राम सभाओ में हुए टेंडर के जांच की मांग

हुई जांच तो कई सचिवों की फ़स सकती है गर्दन

सिकंदरपुर (बलिया ) आजमगढ़ जनपद में ग्राम सभाओं का विकास कार्य हेतु टेंडर में किए गए अनियमितता के बाद हुई करवाई पर बलिया जनपद में भी इसकी जांच की मांग होने शुरू हो गई है । ज्ञात हो की ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले धनराशि को खर्च करने हेतु सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद मानक के अनुसार कार्य करने वाले फर्मो को ही टेंडर स्वीकृत करने का निर्देश दिया था । बावजूद इसके ग्राम प्रधानों सचिवों की मिली भगत से ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यो का टेंडर मानक के अनुसार नही किया गया है ।जिससे कि सरकार कें धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसके खिलाफ आम जनता मैं आक्रोश उत्पन्न हो गया है । विकास खण्ड नवानगर के हरदिया गांव निवासी दिग्विजय सिंह ने मंडलायुक्त आजमगढ़ से बलिया जनपद में हुए टेंडर की अनियमितता में जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है । इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी नवनागर विनय कुमार वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में हुए टेंडर की जांच कराई जाएगी अगर अनियमितता हुई है तो दोषियों के खिलाफ करवाई भी होगी ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: