NationalState

दिल्लीः हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान पथराव, आगजनी, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

गृहमंत्री ने पुलिस को दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.पथराव में दर्जन भर से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त, कुछ में लगाई आग, इलाके में तनाव .पुलिस बल तैनात, पूरे दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली । दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कुशल सिनेमा के पास शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। उपद्रवियों ने यहां पथराव के बाद आगजनी भी की है। इसके बाद दो समुदायों की तरफ से मौके पर एकत्र हुए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए। घटना में पुलिसकर्मी समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात को काबू करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हालात काबू में है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी डटे रहे और हालात का जायजा लेते रहे। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है।पुलिस ने बताया कि पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

कुशल सिनेमा से शुरू हुआ बवाल

पुलिस के मुताबिक शोभायात्रा जब कुशल सिनेमा के पास पहुंची, तभी पीछे से कुछ लोगों ने इसपर पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान वीडियो सामने आए हैं जिसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया गया है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया।

गृहमंत्री ने पुलिस को दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त से बात कर राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।पथराव की घटना के बाद श्री शाह ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से बात की और उन्हें दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया।गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने पुलिस से स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि जब जहांगीरपुरी से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकल रही थी तो उस पर पथराव हुआ जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है। कुछ शरारती तत्वों ने इस मौके पर आगजनी भी की और कुछ वाहनों को आग लगा दी।इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहां है कि घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण मेंहै।पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील की है।

जहांगीरपुरी हिंसाः स्थिति नियंत्रण में, अफवाहों पर ध्यान न देंः अस्थाना

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और सतर्कता बरती जा रही है।पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने ट्विटर कहा है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घटनास्थल के अलावा राजधानी के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।उन्होंने कहा है मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्री अस्थाना ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि हिंसक घटनाओं से संबंधित भ्रामक खबरें एवं अफवाह के प्रति सचेत रहें। उन पर ध्यान न दें।पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव संबंधित कुछ वीडियो फुटेज बरामद किए गए हैं। उनकी जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने देर रात बताया कि घटना में घायलों एवं संपत्ति के नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

जहांगीरपुरी शोभा यात्रा के दौरान हिंसा एवं आगजनी की घटनाओं में पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुशल सिनेमा के पास शोभा यात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इसके बाद आगजनी में कई वाहनों में आग लगा दी गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: