State

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्‍टर सुख बिकरीवाल को एयरपोर्ट किया गिरफ्तार

दुबई से डिपोर्ट किया गया बिकरीवाल आईएसआई के लिए करता था काम

नई दिल्‍ली । कुख्‍यात गैंगस्‍टर सुख बिकरीवाल को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दुबई से प्रत्‍यर्पित कर भारत लाया गया है। सुख बिकरीवाल के भारत में लैंड करते ही दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। इस गैंगस्‍टर पर पाकिसतानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, आईएसआई के इशारे पर यह पंजाब में हत्‍याएं करवाता था। दिसंबर की शुरुआत में दिल्‍ली पुलिस ने 5 आतंकियों को दबोचा था। उनसे पूछताछ में सुख बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था।

सुख बिकरीवाल खालिस्‍तानी आतंकी संगठनों से भी जुड़ा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्‍तान की कुख्‍यात खुफिया एजेंसी के इशारों पर वह पंजाब में टारगेटेड किलिंग्‍स करवाता था। गैंगस्‍टर बिकरीवाल को इसी महीने दुबई में हिरासत में लिया गया था। उसके बाद से ही उसे भारत लाने की कवायद चल रही थी। उससे पूछताछ में आतंकी संगठनों और पाकिस्‍तान के मंसूबों और रची गई साजिशों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।सुख बिकरीवाल पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। दुबई में रहकर उसने अपना हुलिया बदल लिया। बदले हुलिये में वह पगड़ी पहनने के साथ ही दाढ़ी भी रखने लगा था। इस महीने की शुरुआत में दिल्‍ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ में बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांचों आतंकियों को दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इनमें से दो आतंकी पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं। स्पेशल सेल की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग की थी, फिर इसके जवाब में स्पेशल सेल की ओर से भी फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। फिर आतंकियों पर काबू करके स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button