दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली : दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफ़े स्वीकार कर लिये हैं। श्री सिसोदिया कथित आबकारी घोटाला मामले में पांच दिन की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रिमांड पर हैं।
श्री जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं।श्री सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे। श्री सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही श्री जैन के विभागों का काम भी देख रहे थे।गौरतलब है कि श्री सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया है।(वार्ता)
दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। pic.twitter.com/h151KRJgfV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
देस की बात | मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, क्या दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे सीएम केजरीवाल ?#ManishSisodia #SatyendarJain #ArvindKejriwal pic.twitter.com/6O2Hi64Bgk
— NDTV India (@ndtvindia) February 28, 2023
दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज की
जो लोग मनीष सिसोदिया से हमदर्दी रख रहे हैं वो जान लें ये भ्रष्टाचार का मामला है। इस मामले को उसी तरह देखना चाहिए। AAP जो दिखा रही है कि उनके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है, उन्होंने खुद कमेटी बनाई थी और कहा कि कमेटी बताए कि शराब नीति में क्या बदलाव होने चाहिए: कांग्रेस नेता अजय माकन pic.twitter.com/utWfHhX9Os
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023