State

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत ढही, एक की मौत, छह घायल

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (टी1) की छत का हिस्सा ढह गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों से बात की और एक्स पर सुबह सात बजे अपनी पोस्ट में लिखा, “टर्मिनल-1 दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। प्रथम उत्तरदाता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

”नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हताहतों की पुष्टि की और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही अन्य सभी हवाई अड्डों का विस्तृत संरचनात्मक निरीक्षण किया जायेगा।इस बीच सुरक्षा उपाय के तहत टर्मिनल-1 पर उड़ानें और सभी सेवाएं दोपहर दो बजे तक निलंबित कर दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि टर्मिनल-1 से परिचालन करने वाली एयरलाइंस को प्रभावित यात्रियों को रिफंड जारी करने अथवा वैकल्पिक उड़ानें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मुताबिक टर्मिनल को संरचनात्मक क्षति के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। सुबह 10.00 से दोपहर 14.00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button