
संत छोटे जी फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने चित्रकूट में पूज्यपाद जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से भेंट की
वाराणसी : सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था संत छोटे जी फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने चित्रकूट स्थित श्री तुलसी पीठाधीश्वर, पद्मविभूषण पूज्यपाद जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संस्था के उद्देश्यों, सामाजिक कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल में फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रामकुमार कपूरिया, उपाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य डॉ. किरण जेटली, सचिव श्री विशम्भर उपाध्याय, तथा सदस्यगण ज्योतिषाचार्या गर्गी जेटली और शिक्षाविद् तूलिका कपूरिया शामिल थे। प्रतिनिधियों ने संत छोटे जी के कार्यों, विचारों व आध्यात्मिक साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने हेतु फाउंडेशन की संकल्पनाओं को जगतगुरु जी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शन और सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।
प्रमुख बिंदु:
संस्था के उद्देश्य: समाज सेवा, आध्यात्मिक जागरण, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और युवा पीढ़ी में नैतिकता का संचार।
डिजिटल संरक्षण योजना: संत छोटे जी द्वारा रचित ग्रंथों, साहित्य, चित्रों, वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को डिजिटल माध्यम से संरक्षित कर, 24×7 वैश्विक आध्यात्मिक साधकों को उपलब्ध कराने की योजना।
भावनात्मक संवाद: भेंट के दौरान पूज्यपाद जगतगुरु जी के संस्मरण और संत छोटे जी के प्रति श्रद्धा से संवाद अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा।
आगे की योजना:
संत छोटे जी फाउंडेशन, पूज्यपाद जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के पावन मार्गदर्शन में, वाराणसी सहित समस्त भारत में संत छोटे जी की विरासत, विचारों और सेवा कार्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने हेतु कृतसंकल्प है।
‘‘सांझी विरासत, सांझा प्रयास, सांझा उद्देश्य’’ के साथ संत छोटे जी फाउण्डेशन की हुई स्थापना
अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी आएंगे मोदी