NationalState

होली खेलकर नदी में नहाने गए 12 किशोरों की मौत

महीसागर/नडियाद/देवभूमी द्वारका : गुजरात में महीसागर के बालासिनोर और लूणावाडा, खेड़ा के वसो तथा देवभूमी द्वारका जिले के भाणवड क्षेत्र में शुक्रवार को होली खेलकर नदी और तालाब में नहाने गए 12 किशोरों की डूब जाने से मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि महिसागर जिले के बालासिनोर क्षेत्र में होली खेलकर महीसागर नदी में अपराह्न नहाने गए चार किशोरों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी। मृतको की पहचान खेड़ा निवासी विसाल (18), रणछोड (15), मेहुल (15) और पिंटु (17) के रूप में की गयी है। अन्य एक घटना में लूणावाडा क्षेत्र में होली खेलकर नहाने गए एक बालक की महीसागर नदी में डूब जाने से आज मौत हो गयी। उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है। सभी के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं।

इसी तरह खेड़ा जिले के वसो क्षेत्र में झारोल गांव के निकट होली खेलकर तालाब में नहाने गए दो बच्चों डूब जाने से मौत हो गयी। उनकी पहचान प्रितेश (15) और सागर (14) के रूप में हुयी है।चौथी घटना देवभूमी द्वारका जिले के भाणवड क्षेत्र में हुयी जहां होली खेलने के बाद पांच मित्र त्रिवेणी नदी में पुर्वाह्न नहाने गए थे। नहाते हुए पांचों बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय और दमकल विभाग के तैराकों ने पांचों किशोरों के शव नदी से बाहर निकाल लिए है। मृतकों की पहचान भाणवड के शिवनगर निवासी जीतभाई भ. कवा (16), खरावाड निवासी हेमांशुभाई भ. राठोड (17), रामेश्वर प्लॉट निवासी भूपेनभाई मु. बगडा (16), शिवनगर निवासी धवलभाई भा. चंडेगरा और शिवनगर निवासी हितार्थे अ. गोस्वामी (16) के रूप में की गयी है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: