Crime
जौनपुर में हार्डवेयर व्यवसायी पर जानलेवा हमला
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहां क्षेत्र में गुरुवार देर शाम भरे बाजार बाइक सवार दो बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस के अनुसार क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के खुटहन रोड पर स्थित हार्डवेयर के व्यवसायी लाल बहादुर सोनी (55) अपनी दुकान पर बैठे थे कि तभी दो पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लाल बहादुर को लक्ष्य कर दो गोली मार दीं। गोली की आवाज सुन जब तक अगल बगल के लोग पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए , एक गोली पेट में व दूसरी गोली सीने पर लगी है।(वार्ता)