Breaking News

तमिलनाडु की संस्कृति, परंपरा और विरासत यूपी में दिख रही : एल.मुरुगन

वाराणसी । केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल.मुरुगन ने शनिवार को कहा कि काशी और तमिल के बीच दीर्घकालिक संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति, परंपरा और विरासत यूपी में भी दिख रही हैै।

बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में आयोजित काशी तमिल संगमम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर केन्द्रीय मंत्री एल.मुरुगन ने कहा वाराणसी की पावन भूमि में महाकवि भारधियार (सुब्रह्मण्य भारती) के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत—श्रेष्ठ भारत को जीवंत कर रहे हैं।

उन्होंने धार्मिक यात्रा में तमिल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पांडिया राजा अथिवीरा राम पांडियन ने काशी की तीर्थयात्रा के बाद तेनकासी में एक शिव मंदिर का निर्माण किया था। काशी और रामेश्वरम के संबंध काफी पुराने हैं और इन रिश्तों को बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता और महिलाओं के लिए लड़ने वाले सुब्रह्मण्य भारती के लिए बीएचयू में कुर्सी होना बेहद सराहनीय है।

काशी की धरा पर तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिर के आदिनम सम्मानित

काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के आदिनम (शैव धर्माचार्यो) को काशी की धरा पर पहली बार सम्मानित किया गया। बीएचयू में आयोजित भव्य समारोह में सम्मान समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे संवाद भी किया। काशी तमिल संगमम में आये आदिनाम को काशी में बसे लघु तमिलनाडु का भ्रमण भी कराया गया। हनुमान घाट और उसके आसपास स्थित शंकर मठ सहित अन्य मंदिरों को भी दिखाया गया।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button