पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाने की पुलिस और एक 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी के साथ हुई मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर जिसके चैम्बर मे एक खोखा फसा हुआ तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ़ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष रामपुर चन्दन कुमार राय व रामपुर पुलिस द्वारा शनिवार की रात एक पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर पुलिस टीम को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरसठी रोड़ रामपुर से रात चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति बेचने के लिये भदोही की तरफ से आ रहा है। अगर आप लोगों द्वारा जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। (वार्ता)