
State
एनसीएल की सृष्टि व प्रेरणा महिला समितियों ने बच्चों में वितरित किया स्टेशनरी किट
फिट इंडिया मुहिम के तहत 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम का प्रभारी प्राचार्य रोजी पुनियानी ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
सिंगरौली। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही की सृष्टि महिला समिति ने समिति की अध्यक्षा आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्रई पूर्व के कुल 50 छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी किट नमकीन व बिस्कुट का वितरण किया। स्टेशनरी किट में कॉपी, पेन, पेंसिल, कलर बॉक्स, फेस मास्क इत्यादि शामिल थे।
एनसीएल बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने अध्यक्षा अनीता गोड़से के मार्गदर्शन में सोमवार को भैंरवा ग्राम पंचायत के मिसिरा प्राथमिक विद्यालय में 60 स्कूली बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध कराई।इस दौरान वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की सलाह भी दी गई।