सीपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, किया संवाद
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर संजीदा है। चैत्र नवरात्र और रमजान के महीने में शाम को सड़कों पर भीड़-भाड़ देख पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मातहत अफसरों और फोर्स के साथ मैदागिन से लेकर गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तक पैदल मार्च किया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर सर्राफा व्यापारियों, दवा और साड़ी कारोबारियों के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के बातचीत कर कानून व्यवस्था पर उनका फीडबैक भी लेते रहे। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पूरे शहर में थाना प्रभारी और अन्य अफसर फोर्स के साथ पैदल मार्च करते रहे। जिले के ग्रामीण अंचल में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी /प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त करते रहे।
पैदल गश्त के दौरान बाजार, माल्स, भीड़-भाड़ वाली जगहों, सर्राफा की दुकानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई। मिशन शक्ति अभियान, यातायात नियमों व आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से अफसरों ने बातचीत भी की।