
दुद्धी, सोनभद्र– स्थानीय कचहरी परिसर में महीनों से पसरा सन्नाटा सोमवार को न्यायाधिकारियों के आने से गुलजार हो गया।एक साथ दोनों मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति से अधिवक्ताओं समेत वादकारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
सोमवार का दिन न्यायालय से जुड़े लोगों के लिए सुकून भरा रहा।जनपद न्यायाधीश ने एक साथ दो-दो मजिस्ट्रेटों की सौगात दी।जिससे कुछ माह पूर्व से खाली चल रहे सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट में मजिस्ट्रेट सुनील शेखर की नियुक्ति की गई है।वहीं करीब तीन वर्ष से भी ज्यादा समय से रिक्त चल रहे अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन के कोर्ट में भी रौनक लौट आयी है।इस कोर्ट में मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार जायसवाल की नियुक्ति की गई है।दोनों कोर्ट में न्यायाधिकारियों की नियुक्ति हो जाने से मंगलवार से न्यायिक कार्य पटरी पर लौटने की पूरी संभावना है।