
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में जारी कोरोना संकट के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन मुफ्त दिलाए जाने की अपील की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, `चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात खत्म, मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम!` चर्चा बहुत हो चुकी।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि वह पीआर व अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने की बजाय टीका, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे। कांग्रेस नेता ने सरकार को आगाह करते हुए कहा, आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा। इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सिस्टम फेल हो गया है और इसीलिए वे सभी राजनीतिक गतिविधियों को छोड़ कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लोगों का साथ दें। उन्होंने कहा कि यह वक्त लोगों की बेहतरी के बारे में बातें करने का है क्योंकि `सिस्टम` पूरी तरह से फेल हो चुका है।