![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/07/71e728f9-de47-4cd0-b8ee-6cf28e5974d6.jpg?fit=626%2C455&ssl=1)
UP Live
यूपी में कोरोना वायरस के मामले डेढ़ लाख पार, 2449 मौतें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है वही एक लाख मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। रविवार को इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 54 हजार 418 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 1 लाख 432 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 2449 लोगों की मौत हुई है।