यूपी में अब बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के करा सकते हैं कोरोना टेस्ट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब लोग बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कोरोना की ऑन डिमांड टेस्टिंग करा सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार ने इसके लिए एक शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि कौन से लोग बगैर डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के टेस्टिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति जो किसी संक्रमित के संपर्क में रहा हो, सीधे टेस्टिंग करा सकता है। इसके अलावा लक्षण वाले लोग भी ऑन डिमांड टेस्टिंग करा सकते हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी व्यक्ति को विदेश जाना हो या किसी काम के लिए कोविड-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट की जरूरत है, उस व्यक्ति को भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के टेस्टिंग के लिए इजाजत दे दी गई है।